नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis यूक्रेन के जल्दी घुटने टेकने को लेकर रूस अपने सर्व शक्तिशाली बम फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकता है. पूरी दुनिया ये जानती है की रूस के पास कई ऐसे हथियार हैं जिसे लेकर वह दुनिया का सर्व शक्तिशाली देश बना हुआ है. ऐसे में कौन से हैं वो हथियार.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन रूस का जमकर सामना कर रहा है. हालांकि रूस की सेना यूक्रेन पर भरी पड़ रही है. ऐसा होना जायज भी है. क्योंकि रूस की सैन्य क्षमता कई मामलों में यूक्रेन पर भारी है. इस बीच यूक्रेन को झुकाने के लिए रूस अपने सर्व शक्तिशाली बम का इस्तेमाल कर सकता है. इस हथियार को ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’ भी कहा जाता है.
रूस के पास एक गैर परमाणु बम है जिसे एविएशन थर्मोबेरिक बॉम्ब ऑफ इन्क्रीज्ड पॉवर भी कहा जाता है. इस बम की ताकत दुनिया में सभी हथियारों से ज़्यादा घातक मानी गयी है. रूस के इस सर्वशक्तिमान बम के एक बार इस्तेमाल से 300 मीटर का इलाका ख़ाक में तब्दील हो सकता है. इससे 44 टन टीएनटी की ऊर्जा निकलती है. इसे वर्ष 2007 में बनाया गया था. इस बम का वजन 7 हज़ार टन होता है. जिसे बीच हवा में जेट द्वारा गिराया जाता है जो बीच वायु में ही विस्फोट हो जाता है.
ख़बरों की मानें तो इस बम का इस्तेमाल सीरिया के युद्ध में भी किया गया था. माना जा रहा है कि इस बार इसका इस्तेमाल यूक्रेन को घुटने टिकने में मजबूर करने के लिए भी किया जा सकता है. हालांकि अगर ऐसा हुआ तो बड़े पैमाने पर लोग आहात होंगे.
ये बम फादर ऑफ ऑल बॉम्ब हवा में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा का इस्तेमाल कर विस्फोट करता है. जिस हिसाब से इसे किसी छोटे परमाणु बम की तरह ही माना गया है. इस बम के फटने पर बड़े स्टार पर ऊर्जा निकलती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…