Advertisement

Russia-Ukraine Crisis : क्या है रूस का ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’, जो है सर्वशक्तिशाली गैर-परमाणु बम

Russia-Ukraine Crisis  नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis  यूक्रेन के जल्दी घुटने टेकने को लेकर रूस अपने सर्व शक्तिशाली बम फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकता है. पूरी दुनिया ये जानती है की रूस के पास कई ऐसे हथियार हैं जिसे लेकर वह दुनिया का सर्व शक्तिशाली देश बना हुआ है. ऐसे में कौन […]

Advertisement
Russia-Ukraine Crisis : क्या है रूस का ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’, जो है सर्वशक्तिशाली गैर-परमाणु बम
  • February 27, 2022 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia-Ukraine Crisis 

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis  यूक्रेन के जल्दी घुटने टेकने को लेकर रूस अपने सर्व शक्तिशाली बम फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स का भी इस्तेमाल कर सकता है. पूरी दुनिया ये जानती है की रूस के पास कई ऐसे हथियार हैं जिसे लेकर वह दुनिया का सर्व शक्तिशाली देश बना हुआ है. ऐसे में कौन से हैं वो हथियार.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन रूस का जमकर सामना कर रहा है. हालांकि रूस की सेना यूक्रेन पर भरी पड़ रही है. ऐसा होना जायज भी है. क्योंकि रूस की सैन्य क्षमता कई मामलों में यूक्रेन पर भारी है. इस बीच यूक्रेन को झुकाने के लिए रूस अपने सर्व शक्तिशाली बम का इस्तेमाल कर सकता है. इस हथियार को ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब’ भी कहा जाता है.

300 मीटर को कर सकता है ख़ाक

रूस के पास एक गैर परमाणु बम है जिसे एविएशन थर्मोबेरिक बॉम्ब ऑफ इन्क्रीज्ड पॉवर भी कहा जाता है. इस बम की ताकत दुनिया में सभी हथियारों से ज़्यादा घातक मानी गयी है. रूस के इस सर्वशक्तिमान बम के एक बार इस्तेमाल से 300 मीटर का इलाका ख़ाक में तब्दील हो सकता है. इससे 44 टन टीएनटी की ऊर्जा निकलती है. इसे वर्ष 2007 में बनाया गया था. इस बम का वजन 7 हज़ार टन होता है. जिसे बीच हवा में जेट द्वारा गिराया जाता है जो बीच वायु में ही विस्फोट हो जाता है.

सीरिया में किया गया है इस्तेमाल

ख़बरों की मानें तो इस बम का इस्तेमाल सीरिया के युद्ध में भी किया गया था. माना जा रहा है कि इस बार इसका इस्तेमाल यूक्रेन को घुटने टिकने में मजबूर करने के लिए भी किया जा सकता है. हालांकि अगर ऐसा हुआ तो बड़े पैमाने पर लोग आहात होंगे.

ऑक्सीजन के द्वारा करता है विस्फोट

ये बम फादर ऑफ ऑल बॉम्‍ब हवा में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा का इस्तेमाल कर विस्फोट करता है. जिस हिसाब से इसे किसी छोटे परमाणु बम की तरह ही माना गया है. इस बम के फटने पर बड़े स्टार पर ऊर्जा निकलती है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement