नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis:रूस और यूक्रेन का तनाव बढ़ते ही जा रहा है, किसी भी वक़्त यूक्रेन पर हमला हो सकता है. ऐसे में, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की घरवापसी का अभियान और तेज कर दिया गया है.आज रात 256 भारतीय छात्र एयर इंडिया की फ्लाइट से स्वदेश लौटेंगे. गौरतलब है मौजूदा समय में यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा छात्र व नागरिक रहते हैं.
एयरलाइन अधिकारी ने मुताबिक, विमान के मंगलवार रात करीब 10:30 बजे यूक्रेन से राष्ट्रीय राजधानी लौटने की उम्मीद है. बोइंग-787 विमान में 250 से अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है इसलिए यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए बोइंग-787 विमान की उड़ान का संचालन किया है. खबरों की मानें तो, एआई-1947 ने भारतीय समय के मुताबिक नई दिल्ली से सुबह करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी जो यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर करीब तीन बजे पहुंची. वहीं, एयर इंडिया (Air India) ने 19 फरवरी को घोषणा की थी कि वह भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को उड़ान का संचालन करेगी जिससे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हो सके. फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से यूक्रेन को अस्थायी तौर पर छोड़ने की अपील की है. यूक्रेन में मेडिकल पढ़ाई करवाने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई के संबंध में भारतीय छात्रों के सवालों पर दूतावास का कहना है कि वह इस मामले में संबंधित प्राधिकार के संपर्क में है और जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा.
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…