Advertisement

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन से आज लौटेंगे 256 भारतीय, छात्रों की घर वापसी का अभियान हुआ तेज

Russia-Ukraine Crisis: नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis:रूस और यूक्रेन का तनाव बढ़ते ही जा रहा है, किसी भी वक़्त यूक्रेन पर हमला हो सकता है. ऐसे में, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की घरवापसी का अभियान और तेज कर दिया गया है.आज रात 256 भारतीय छात्र एयर इंडिया की फ्लाइट से स्वदेश लौटेंगे. गौरतलब है मौजूदा […]

Advertisement
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन से आज लौटेंगे 256 भारतीय, छात्रों की घर वापसी का अभियान हुआ तेज
  • February 22, 2022 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia-Ukraine Crisis:

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis:रूस और यूक्रेन का तनाव बढ़ते ही जा रहा है, किसी भी वक़्त यूक्रेन पर हमला हो सकता है. ऐसे में, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की घरवापसी का अभियान और तेज कर दिया गया है.आज रात 256 भारतीय छात्र एयर इंडिया की फ्लाइट से स्वदेश लौटेंगे. गौरतलब है मौजूदा समय में यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा छात्र व नागरिक रहते हैं.

रात 10:30 तक लौटेंगे छात्र

एयरलाइन अधिकारी ने मुताबिक, विमान के मंगलवार रात करीब 10:30 बजे यूक्रेन से राष्ट्रीय राजधानी लौटने की उम्मीद है. बोइंग-787 विमान में 250 से अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है इसलिए यूक्रेन की सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए बोइंग-787 विमान की उड़ान का संचालन किया है. खबरों की मानें तो, एआई-1947 ने भारतीय समय के मुताबिक नई दिल्ली से सुबह करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी जो यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर करीब तीन बजे पहुंची. वहीं, एयर इंडिया (Air India) ने 19 फरवरी को घोषणा की थी कि वह भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को उड़ान का संचालन करेगी जिससे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हो सके. फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं.

फिर से भारतीय दूतावास ने छात्रों से की यूक्रेन छोड़ने की अपील

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से यूक्रेन को अस्थायी तौर पर छोड़ने की अपील की है. यूक्रेन में मेडिकल पढ़ाई करवाने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई के संबंध में भारतीय छात्रों के सवालों पर दूतावास का कहना है कि वह इस मामले में संबंधित प्राधिकार के संपर्क में है और जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement