Russia-Ukraine Conflict: हालत इतने भी बदतर नहीं है, भारत अपने छात्रों को बुलाने की जल्दबाज़ी न करें

Russia-Ukraine Conflict:

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Conflict: रूस-यूक्रेन विवाद के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने अपना बयान जारी किया है. इगोर पोलिखा ने कहा कि यूक्रेन इस समय एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा है लेकिन वहां स्थिति अभी इतनी भी गंभीर नहीं है कि बड़े पैमाने परे भारतीय छात्रों को देश वापस बुलाया जाए. साथ ही, उन्होंने कहा कि मामला असल में उतना गंभीर नहीं है जितना इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.

रूस-यूक्रेन विवाद पर क्या बोले यूक्रेन के राजदूत

रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि “मैं सबसे पहले इस तरह का संतुलित दृष्टिकोण अपनाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. हाँ यूक्रेन में फिलहाल स्थिति कठिन है लेकिन गंभीर नहीं है. हम अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर इस मसले का कूटनीतिक समाधान निकालने में जुटे हैं.” राजदूत ने आगे कहा कि पिछले 8 सालों से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चल रहा है, ऐसे में हर कहा जाता रहा है कि युद्ध होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि यूक्रेन को अभूतपूर्ण अंतराष्ट्रीय सहयोग मिलता रहा है.

भारत ने जारी की थी एडवाइज़री

यूक्रेन में युद्ध के संभावित खतरे को देखते हुए भारत ने एडवाइज़री जारी की थी कि यूक्रेन में भारत के जो भी कि भारतीयों, खासकर छात्र जो यूक्रेन में हैं उन्हें यूक्रेन की स्थिति के मद्देनजर यूक्रेन छोड़ देना चाहिए. इसपर यूक्रेन के राजदूत का कहना है कि तनाव कम करने के लिए सक्रिय बातचीत चल रही है. इसलिए फिलहाल मुझे यूक्रेन से भारतीय छात्रों के बड़े पैमाने पर वापस लौटने का कोई तात्कालिक कारण नज़र नहीं आ रहा.

 

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Tags

america on ukraineIgor Polikhaindia on its citizens in ukrainindia on ukraineindia on ukraine russia tensionindian students in ukrainerussia ukraine conflictrussia ukraine tensionukraine russia tension recent newsUkrainian envoy to India Igor Polikha
विज्ञापन