Russia Ukraine Conflict: नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के चलते वैश्विक स्तर पर तेल का संकट गहराता जा रहा है, तो वहीं शेयर बाजार पर भी इस युद्ध के असर देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें गृह मंत्री […]
नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के चलते वैश्विक स्तर पर तेल का संकट गहराता जा रहा है, तो वहीं शेयर बाजार पर भी इस युद्ध के असर देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीब डोभाल भी मौजूद रहे. अब खबर है कि पीएम मोदी यूक्रेन संकट पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं.
गुरुवार को रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. ऐसे में, अब यूक्रेन और रूस की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. रूस का कहना है कि वह सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है जबकि यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमले में सैनिकों के साथ आम लोग भी मारे गए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन पर बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर सकते हैं.
इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि भारत शांति के साथ है, शांति कायम रहनी चाहिए और बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए.
बता दें यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश करते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. इस समय भारत ही है जो यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान दे सकता है. इगोर पोलिखा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करने की गुज़ारिश की है.