Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में अब भी फंसे हज़ारों भारतीय छात्र, उड़ान संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की तैयारियां तेज

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में अब भी फंसे हज़ारों भारतीय छात्र, उड़ान संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की तैयारियां तेज

Russia-Ukraine Conflict: नई दिल्ली, Russia-Ukraine Conflict:  यूक्रेन पर हमले की आशंका (Ukraine Russia Issue) के बीच वहां फंसे हज़ारों भारतीय छात्रों को सुरक्षित देश से निकालने के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. खबरों के मुताबिक, भारत सरकार इस समय यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण से लगातार […]

Advertisement
Russia-Ukraine Conflict
  • February 16, 2022 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia-Ukraine Conflict:

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Conflict:  यूक्रेन पर हमले की आशंका (Ukraine Russia Issue) के बीच वहां फंसे हज़ारों भारतीय छात्रों को सुरक्षित देश से निकालने के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. खबरों के मुताबिक, भारत सरकार इस समय यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण से लगातार संपर्क में है, जिससे जल्द से जल्द दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा उड़ाने संचालित की जा सके.

मदद के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम

भारत इस समय यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इसके लिए भारत सर्जर यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण से लगातार संपर्क में है, जिससे जल्द से जल्द दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा उड़ाने संचालित की जा सके. इतना ही नहीं, यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए कीव (यूक्रेन की राजधानी) स्थित दूतावास (Indian Embassy in Kyiv) के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. साथ ही, विदेश मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे तक चलने वाला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

भारतीय दूतावास ने जारी की थी एडवाइज़री

गौरतलब है, कीव में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. भारतीय दूतावास यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं. दूतावास का कहना है कि कई भारतीय छात्र इस समय यूक्रेन में हैं और उनके परिवार अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं, विशेष रूप से भारत के लिए उड़ानें मिलने को लेकर. दूतावास ने बताया कि भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए, इसपर नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों और विभिन्न एयरलाइनों के साथ चर्चा चल रही है. बता दें कि यूक्रेन में हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement