Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूस ने तालिबान को बताया अफगानिस्तान की असली ताकत, 21 साल बाद आतंकी संगठनों की सूची से हटाएगा

रूस ने तालिबान को बताया अफगानिस्तान की असली ताकत, 21 साल बाद आतंकी संगठनों की सूची से हटाएगा

नई दिल्ली: रूस ने तालिबान को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची से हटाने का फैसला किया है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी RIA नोवोस्ती ने इसे लेकर जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि कजाखिस्तान ने हाल ही में तालिबान को लेकर यह बड़ा फैसला लिया […]

Advertisement
(रूस-तालिबान)
  • May 28, 2024 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: रूस ने तालिबान को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची से हटाने का फैसला किया है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी RIA नोवोस्ती ने इसे लेकर जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि कजाखिस्तान ने हाल ही में तालिबान को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है. हम इसे जल्द ही लागू करने वाले हैं.

तालिबान अफगानिस्तान की असली ताकत

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि तालिबान ही अफगानिस्तान की असली ताकत है. हम उन लोगों से अलग नहीं हैं. सेंट्रल एशिया के हमारे सहयोगी भी उनसे (तालिबान) अलग नहीं हैं. बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के 3 वर्ष बाद रूसी सरकार ने यह फैसला लिया है. मालूम हो कि पिछले साल के आखिरी में कजाखिस्तान ने तालिबान को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची से हटा दिया था.

रूस से तेल खरीदना चाहता है तालिबान

गौरतलब है कि तालिबान पर तमाम पाबंदियों के बावजूद रूस ने उससे अपने संबंध बनाए रखे हैं. हालांकि, अभी तक रूस ने तालिबान को अफगानिस्तान की सरकार के तौर पर मान्यता प्रदान नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तालिबान ने रूस से तेल खरीदने की इच्छा जाहिर की है. रूस ने तालिबान को सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय इकोनॉमिक फोरम के लिए भी आमंत्रित किया है. यह इवेंट 5 से 8 जून के बीच आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें-

अफगानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान-तालिबान में छिड़ा युद्ध, अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान

Advertisement