नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध भयंकर रूप में बदल गया है. रूस का कहना है कि दुनिया की सबसे खतरनाक कहे जाने वाली एक हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल का परीक्षण उसने सफलता पूर्वक कर लिया है।
यूक्रेन और रूस के बीच हो रहा युद्ध हर दूसरे दिन भयानक रुप में परिवर्तित होता जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस युद्ध की कीमत दुनिया भर को चुकानी पड़ रही है. एक तरफ दुनिया में महंगाई अपने चरम पर है तो वहींं दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन से आने वाले सामानों की आपूर्ति बाधित है. यूक्रेन पहले से रूस के खतरनाक हमलों का मुकाबला कर रहा है. इस बीच उसे एक और बुरी खबर देखने को मिली है. रूस के कर्नल जनरल सर्गेई काराकेइव ने कहा है कि रूस ने RS-28 सरमत मिसाइल का परीक्षण सफल हो गया है. यह एक तरह की हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल है जो चंद मिनटों में धरती के किसी भी हिस्से में पहुंचकर अपने टारगेट को तबाह सकती है।
रूस ने जब हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल सतान-2 का परिक्षण किया तो रूस के दुश्मन देशों में खौफ का माहौल बन गया. यह मिसाइल लगभग 25 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ अपने टारगेट को पूरा करती है. यह मिसाइल इतनी तेजी से हमला करती है कि संभलने का मौका तक नहीं देती है. आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस मिसाइल को रूस से ब्रिटेन तक पहुंचने में केवल 6 से 7 मिनट का समय लगता है. इस मिसाइल की खासियत यह है कि किसी के डिफेंस सिस्टम की पकड़ में नहीं आती है और चंद मिनटों में अपना काम पूरा करती है. इस मिसाइल को भूमिगत साइलो से लॉन्च करना होता है. इतने बड़े आकार के होने के बावजूद यह किसी राडर से छुपने में सफल है।
बता दें कि इस मिसाइल के उत्पादन की जिम्मेदारी रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मो को दी गई है. खबर यह है कि जल्द ही इसे रूस की रक्षा के लिए तैनात किया जाएगा, यह मिसाइल एक साथ 15 परमाणु बमों को लेकर टारगेट की ओर बढ़ सकती है. गौरतलब है कि इसके परिक्षण का कोई ठोस सबूत अभी तक देखने को नहीं मिला है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…