Advertisement

Russia: LGBTQ मूवमेंट पर रूस ने लगाई रोक, कहा -‘पश्चिम का प्रोपेगैंडा’

नई दिल्लीः रूस के सुप्रीम कोर्ट ने देश में एलजीबीटीक्यू मूवमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। खबरों के मुताबिक, रूस के कानून मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर एलजीबीटीक्यू मूवमेंट पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अब रूस में एलजीबीटीक्यू […]

Advertisement
Russia: LGBTQ मूवमेंट पर रूस ने लगाई रोक, कहा -‘पश्चिम का प्रोपेगैंडा’
  • December 1, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः रूस के सुप्रीम कोर्ट ने देश में एलजीबीटीक्यू मूवमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। खबरों के मुताबिक, रूस के कानून मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर एलजीबीटीक्यू मूवमेंट पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अब रूस में एलजीबीटीक्यू संबंधित गतिविधियां संप्रदायवादी गतिविधि मानी जाएगी।

सामाजिक – धार्मिक टकराव का कारण LGBTQ मूवमेंट

रूस के कानून मंत्रालय ने कहा कि एलजीबीटीक्यू मूवमेंट सामाजिक और धार्मिक टकराव को बढ़ावा देता है। इस प्रतिबंध के बाद रूस में कई एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को अपनी गिरफ्तारी का डर है, जिसके चलते कई लोग देश छोड़कर भागने की भी तैयारी में हैं। दरअसल, अगले साल मार्च में रूस में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की विदेशी एजेंडा के खिलाफ कार्रवाई के अधीन एलजीबीटीक्यू मूवमेंट पर प्रतिबंधित लगाया गया है।

पश्चिम का प्रोपेगैंडा

रूस एलजीबीटीक्यू मूवमेंट को पश्चिमी प्रोपेगैंडा मानता है। वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन पारंपरिक मूल्यों के समर्थक हैं। बीते साल अपने एक भाषण में भी पुतिन ने कहा था कि पश्चिमी देश नए ट्रेंड्स जैसे गे परेड आदि का स्वागत करते हैं लेकिन उन्हें इसे अन्य देशों पर नहीं डालना चाहिए। तीन साल पहले रूसी संविधान में बदलाव हुआ था, जिसमें निश्चित किया गया था कि एक पुरुष और महिला के यूनियन को ही शादी माना जाएगा। समलैंगिक संबंधों को मान्यता नहीं दी जाएगी। एलजीबीटीक्यू मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाने के मामले की सुनवाई रूसी सुप्रीम कोर्ट में बंद दरवाजे में हुई और सिर्फ पत्रकारों को ही कोर्ट की सुनवाई में शामिल किया गया। वहीं एलजीबीटीक्यू समुदाय की तरफ से कोई भी इस सुनवाई में शामिल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें – http://Shah Rukh Khan: शाहरुख ने डंकी को कहा साफ सुथरा मनोरंजन, फैन का वीडियो साझा कर जताया प्यार

Advertisement