नई दिल्ली. Putin attacked : रूस- यूक्रेन जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, दरअसल रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के सूत्रों ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन की लिमोजिन कार पर बम से हमला किया गया था, हमले का केंद्र पुतिन थे. सूत्रों ने […]
नई दिल्ली. Putin attacked : रूस- यूक्रेन जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, दरअसल रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के सूत्रों ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन की लिमोजिन कार पर बम से हमला किया गया था, हमले का केंद्र पुतिन थे. सूत्रों ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति की कार के बाएं हिस्से में ‘तेज धमाका’ हुआ था और उसके बाद ‘बहुत धुआं’ भी निकला था, उन्होंने दावा किया कि ये हमला असफल रहा था और पुतिन की लिमोजिन कार को सुरक्षित तरीके दूसरी जगह ले जाया गया था, इस घटना में पुतिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
बता दें इस हमले के बाद पुतिन की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया था, इतना ही नहीं पुतिन के आने जाने के बारे में सूचना के लीक होने के बाद उनके कई बॉडीगार्ड्स को भी हटा दिया गया था, वहीं पुतिन विरोधी जीवीआर टेलिग्राम चैनल ने दावा किया कि पुतिन की एक झांसा देने वाले सुरक्षा दस्ते के साथ घटना के समय अपने आधिकारिक आवास लौट रहे थे, उस समय बैकअप काफिले में 5 हथियारबंद कारें थीं जिसमें तीसरी कार में पुतिन मौजूद थे, जिस समय ये हमला हुआ हालांकि इस हमले में पुतिन को कुछ नहीं हुआ.
ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि पुतिन पर यह हमला कब किया गया था, अब तक रूस द्वारा किए जा रहे इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन के जाते समय एक कुछ किलोमीटर पहले ही सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एक एंबुलेंस ने रोक दिया था और इसी दौरान पुतिन की कार में बायीं ओर जोरदार आवाज सुनाई पड़ी और फिर उसमें धुआं निकलने लगा.’
एसवीआर जनरल ने दावा किया कि पुतिन की कार को नियंत्रित करने में दिक्कत आ रही थी और उसे घटनास्थल से बहुत ही सुरक्षित तरीके से दूर ले जाया गया था. गौरतलब है, पुतिन पर हमले का दावा ऐसे समय पर किया गया है जब यूक्रेन के पलटवार में रूसी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अब इसे लेकर पुतिन की चौतरफा आलोचना भी हो रही है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि हमारे सैनिकों ने रूस के कब्जे से 6000 वर्ग किमी इलाके को मुक्त करा लिया है.
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई