September 29, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • Russia-Ukraine War : युद्ध के बीच रूस ने दिया बातचीत का प्रस्ताव, यूक्रेन को पसंद नहीं जगह, दिए ये नए नाम
Russia-Ukraine War : युद्ध के बीच रूस ने दिया बातचीत का प्रस्ताव, यूक्रेन को पसंद नहीं जगह, दिए ये नए नाम

Russia-Ukraine War : युद्ध के बीच रूस ने दिया बातचीत का प्रस्ताव, यूक्रेन को पसंद नहीं जगह, दिए ये नए नाम

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 27, 2022, 10:04 pm IST

Russia-Ukraine War

नई दिल्ली, Russia-Ukraine War  रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब रूस ने यूक्रेन को बातचीत का प्रस्ताव दिया है. ये प्रस्ताव बेलारूस में यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को लेकर रूस के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है. लेकिन यूक्रेन ने रूस का ये शांति प्रस्ताव जगह को देखते हुए ठुकरा दिया है.

यूक्रेन ने ठुकरा दिया प्रस्ताव

रूस और यूक्रेन के बीच अब हमले बढ़ते नज़र आ रहे हैं. यूक्रेन, रूसी सैनिकों के बढ़ते हमलों से सहमा हुआ है. इसी बीच रूस ने यूक्रेन को बातचीत का प्रस्ताव दिया है. इसकी खबर रूस की समाचार एजेंसियों द्वारा दी गयी. जहां रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई. पर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की द्वारा इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है. उन्होंने कहा यूक्रेन बेलारूस को छोड़कर अन्य स्थानों पर बातचीत करने के लिए तैयार है.

बेलारूस में बातचीत करने से इंकार

रविवार को अपने एक संदेश में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के बातचीत के प्रस्ताव पर कहा कि, दोनों देशों की बातचीत वार्सा, ब्रातिस्लावा, इस्तांबुल, बुडापेस्ट या बाकू आदि स्थानों पर हो सकती है. इसके अलावा भी अन्य स्थानों पर बातचीत संभव है लेकिन रूस के द्वारा बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव यूक्रेन को बिलकुल भी स्वीकार नहीं हैं. साथ ही उन्होंने तर्क दिया, शांति वार्ता उन स्थानों पर होनी चाहिए जहां के लोग यूक्रेन के प्रति सहानुभूति रखते हो. हमले में बेलारूस से रूस के कई सैनिक हमले कर रहे हैं. जहां शांति वार्ता करना संभव नहीं है.

हम यूक्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं- पेस्कोव

रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया है, रूस पहले ही वार्ता के लिए तैयार है साथ ही वह मास्को यूक्रेनियन की प्रतीक्षा कर रहा है. दिमित्री ने बताया की इस प्रतिनिधिमंडल में रूस के सैन्य अधिकारी, और राजनयिक मंडल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन