Russia: जिस बेटे को सात साल की उम्र से पाल-पोसकर बड़ा किया, मां ने उसी से रचाई शादी
नई दिल्ली: कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है। इसमें मां-बेटे और पिता-बेटी का रिश्ता भी शामिल है. हालांकि, कुछ लोगों की वजह से इस रिश्ते की पवित्रता पर आलोचना भी होती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर किसी का भी पारा चढ़ सकता है। दरअसल, रूस(Russia) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे से शादी की और न केवल शादी की बल्कि दो बच्चों को भी जन्म दिया। जब वह 7 साल का था तभी से महिला उसका पालन-पोषण कर रही थी और जब वह बड़ा हुआ तो वह उसके साथ रिलेशनशिप में आ गई।
महिला का नाम मरीना बालमाशेवा है। वह 37 साल की हैं, जबकि जिस सौतेले बेटे से उन्होंने शादी की है उसका नाम व्लादिमीर शाविरिन है और वह 23 साल के हैं। यह जोड़ा यूक्रेन के पास क्रास्नोडार में रहता है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 47 साल के एलेक्सी शाविरिन ने बताया कि ‘जब मैं घर पर होता था, तब भी उनकी पत्नी मरीना और बेटा व्लादिमीर शारीरिक संबंध बनाते थे. जब मैं सो रहा होता था, मरीना हमारे बेडरूम से हमारे बेटे के बेडरूम में जाती थी और फिर वापस आकर सो जाती थी जैसे कि कुछ हुआ ही न हो।’ उनका कहना है कि अगर वह मेरा बेटा नहीं होता तो शायद मैं उसे इस कृत्य के लिए माफ कर देता, लेकिन उसने जो किया है वह माफी के लायक नहीं है.
मरीना और व्लादिमीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तरह-तरह के पोस्ट करते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्लादिमीर को ‘दुनिया का सबसे आकर्षक नीली आंखों वाला आदमी’ बताया है। उनका कहना है कि वह अपने सौतेले बेटे से शादी करके बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें: Income Tax: शादी के हैं फाइनेंशियल फायदे, इन 5 तरीकों से बचेगा इनकम टैक्स
हाल ही में रूस(Russia) में ही एक और ऐसा ही मामला सामने आया. 53 साल की एक महिला ने उस लड़के से शादी कर ली, जिसे उसने 14 साल की उम्र में गोद लिया था और पालकर बड़ा किया था। तातारस्तान की महिला की इस शादी से इलाके के लोग काफी नाराज हैं।
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…