नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन का युद्ध पिछले एक साल से जारी है. पिछले साल 24 फरवरी को पहली बार रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. इसके एक साल बाद भी यूक्रेन रूस के सामने डटा हुआ है. इसी बीच सोमवार (20 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का अचानक यूक्रेन आना पूरी दुनिया के लिए हैरान कर देने वाली घटना थी. दोनों देशों के बीच साल भर से जारी जंग में ऐसा पहली बार हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार यूक्रेन आए थे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को और आर्थिक और सैन्य मदद देने का आश्वासन दिया. हालांकि एक दिन बाद ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उनके इस बयान पर पलटवार किया था. अब पुतिन के बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का भी एक बयान सामने आया है.
बुधवार (22 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका एवं रूस के बीच परमाणु हथियारों की नियंत्रण संधि के आखिरी बचे हिस्से से अपने देश की भागीदारी निलंबित करके ‘बड़ी गलती’ की है. बता दें, जो बाइडन नाटो के पूर्वी हिस्से के सहयोगियों को आश्वस्त करने के लिए पोलैंड पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने सहयोगी देशों को आश्वस्त किया कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद अमेरिका सभी देशों के पक्ष में खड़ा रहेगा। पुतिन की संधि से पीछे हटने की घोषणा के बाद बाइडन ने अपनी पहली टिप्पणियों में रूस के इस फैसले की निंदा की है. बता दें, विश्व पटल पर इस संधि को नई शुरुआत की संज्ञा दी गयी थी।
अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यह टिप्पणी उस समय आई है जब वह पोलैंड और यूक्रेन की अपनी चार-दिवसीय यात्रा पर हैं. बाइडन ने ये बयान तब दिया जब वह अपनी यात्रा को समेटने के क्रम में ‘बुखारेस्ट नाइन’ के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे. ‘बुखारेस्ट नाइन’ नाटो गठबंधन के सबसे पूर्वी हिस्से के नौ देशों को कहा जाता है।साल 2014 में यह देश उस वक्त एक साथ आए, जब पुतिन ने यूक्रेन से क्रीमिया को अलग कर दिया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति के यूक्रेन दौरे के ठीक अगले दिन ही राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की जनता को संबोधित किया. पुतिन के इस संबोधन पर दुनिया भर के लोगों की निगाहें टिकी थीं जहां उम्मीद लगाई जा रही थी कि पुतिन कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति अमेरिका और पश्चिमी देशों पर बरसते नज़र आए. अपने इस संबोधन में पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में वही खेल खेला है जो इन्होंने सीरिया और ईराक के साथ किया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रदूषण और खान-पान की खराब आदतों के कारण हम गंभीर बीमारियों के घेरे में जी…
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…