नई दिल्ली: रूस ने परमाणु मिसाइल बरेवेस्तनिक का सफल परीक्षण किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी है. उन्होंने कहा कि रूस ने लगभग तीन दशक बाद फिर एक बार परमाणु परीक्षण किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस अब परमाणु परीक्षण प्रतिबंध समझौते से भी बाहर […]
नई दिल्ली: रूस ने परमाणु मिसाइल बरेवेस्तनिक का सफल परीक्षण किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी है. उन्होंने कहा कि रूस ने लगभग तीन दशक बाद फिर एक बार परमाणु परीक्षण किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस अब परमाणु परीक्षण प्रतिबंध समझौते से भी बाहर निकल सकता है. साथी ही उन्होंने पश्चिम के देशों पर परमाणु समझौता भूलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि रूस की अपनी परमाणु नीति को फ़िलहाल बदलने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि रूस पर किया जाने वाला कोई भी हमला सैकड़ों परमाणु मिसाइलों के साथ प्रतिक्रिया को आमंत्रित करेगा और जब भी ऐसा होगा कोई भी इसका सामना नहीं कर पाएगा. हालांकि इस मिसाइल का कब परिक्षण किया गया उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी.
पुतिन ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि को भी लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं अभी यह नहीं बोल रहा हूं कि हमें सच में परमाणु हथियार के परीक्षण करने की जरूरत है लेकिन सैद्धांतिक रूप से देखा जाये तो यह बहुत हद तक संभव है कि हम अमेरिका की तरह ही व्यवहार करें. उन्होंने आगे कहा कि यह रूस की संसद ड्यूमा के उप प्रमुखों को विचार करना है. उन्होंने आगे कहा कि यह संभव है कि रूस परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि से बाहर निकल सकता है.
पुतिन ने अपनी परमाणु क्षमता के बारे में बात करते हुए कहा कि रूस ने नई पीढ़ी के बैलेस्टिक मिसाइलों को बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है. उन्होंने जानकारी दी कि यह नई पीढ़ी की मिसाइल एक बार में 10 या उससे अधिक परमाणु हथियार ले जा सकती हैं. बता दें कि इस साल के फरवरी महीने में पुतिन ने न्यू स्टार्ट संधि को निलंबित कर दिया था. बता दें अमेरिका के साथ यह संधि दोनों देशों की परमाणु मिसाइलों की संख्या निर्धारित करती है.
Ukraine War: यूक्रेन के खार्किव में रूस का हवाई हमला, 51 लोगों की मौत