मास्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। कई महीनों से चल रहे इस युद्ध का नतीजा अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस दौरान रूस ने कूटनीतिक पहल की है। पहले भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है।
रूस ने अपने कूटनीतिक तरीके से यूक्रेन को कमजोर करने का फैसला लिया है। फैसले के तहत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खेरसॉन और जापोरिजिया के स्वतंत्र होने की पुष्टि की है।रूस ने इन क्षेत्रों की स्वतंत्रता का ऐलान करते हुए आजादी से जुड़े दस्तावेजों पर मुहर लगा दिए गए हैं।
पहले भी रूस यूक्रेन के दोन्तेस्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र राज्य की मान्यता दे चुका है। अब इस लिस्ट में खेरासन और जापोरिजिया का नाम भी जुड़ गया है। वहीं रूस ने अपने फैसले को लेकर दावा किया है कि वह यूक्रेन के कब्जे में रहे जापोरिजिया और खेरसॉन क्षेत्रों में हुए जनमत संग्रह के आधार पर यह फैसला लिया है। इस जनमत में 99 फीसदी लोगों ने रूस के समर्थन में वोटिंग की।
यूक्रेन से इन चार क्षेत्रों को स्वतंत्र करने के बाद रूस में विलय की तैयारी कर रहा है। रूस ने विलय की अधिकारिक घोषणा से पहले एक कानूनी डिक्री पर साइन करते हुए इन क्षेत्रों को आजाद घोषित किया है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने विलय से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन के चार शहरों को रूस में विलय करने की तैयारी पूरी हो गई है। अब इन क्षेत्रों के हेड क्रेमलिन के सेंट जॉर्ज हॉल में सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर इसकी अधिकारिक घोषणा करेंगे। मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित भी करेंगे। रूस में यूक्रेन के इन चार क्षेत्रों के विलय पर हस्ताक्षर के बाद समारोह की तैयारी भी हो रही है।
PM Modi Gujarat Visit:आज PM मोदी दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…