नई दिल्ली, Russia foreign Minister in India रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ जल्द ही भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. ये 24 फरवरी के रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए सैन्य हमले के बाद से भारत के साथ रूस की पहली बार उच्चस्तरीय बैठक होगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गयी है. जहां ये बताया गया है कि ‘रशियन फेडरेशन के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच वह भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे.’ आपकी बता दें कि रूस के विदेश मंत्री का दौरा उस समय हो रहा है जब ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस और अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) दलीप सिंह भी अपने भारत दौरे पर दिल्ली में होंगे. इसी बीच जर्मनी के विदेश और सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लोटनर भी भारत के दौरे पर रहेंगे.
जानकारी के अनुसार रूसी विदेश मंत्री के इस दौरे का केंद्र भारत के साथ तेल व्यापार रहेगा. जहां फोकस रूस से डिस्काउंट पर तेल खरीदने को लेकर ही रहेगा. इसके अलावा ख़बरों की मानें तो कारोबार के दौरान भारत और रूस के बीच रुपयों और रूबल के लेनदेन और रवैये को लेकर भी बातचीत हो सकती है. बता दें पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गए आर्थिक और वाणिज्यिक प्रतिबंधों के बाद रूस अब रूबल में पेमेंट पर ज़ोर दे रहा है.
भारत इस बातचीत और बैठक में एस-400 मिसाइल सिस्टम और दूसरे सैनिक साजो-सामान की समय पर डिलीवरी को लेकर बात कर सकता है. इससे पहले लावरोफ़ चीन देश और विदेशों की उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इनमें वो देश शामिल थे जिनकी सीमाएं अफगानिस्तान से मिलती हैं. इसके अलावा चीनी विदेश मंत्री वांग यी पिछले हफ्ते ही भारत के दौरे पर आये थे.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…