Advertisement

Big breaking: रूस ने यूक्रेन पर दागे रॉकेट, सड़कों पर मची भगदड़

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा एक नए विस्फोट की घोषणा के बाद, रूसी सेना ने आज यूक्रेन पर एक के बाद एक कई रॉकेट दागे हैं. खबर आ रही है कि पश्चिमी और दक्षिणी यूक्रेन में कई विस्फोट हुए हैं. जानकारी के अनुसार मारिओपोल में शवों का ढ़ेर लग गया है. उत्तर में यूक्रेनी […]

Advertisement
Big breaking: रूस ने यूक्रेन पर दागे रॉकेट, सड़कों पर मची भगदड़
  • April 18, 2022 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा एक नए विस्फोट की घोषणा के बाद, रूसी सेना ने आज यूक्रेन पर एक के बाद एक कई रॉकेट दागे हैं. खबर आ रही है कि पश्चिमी और दक्षिणी यूक्रेन में कई विस्फोट हुए हैं. जानकारी के अनुसार मारिओपोल में शवों का ढ़ेर लग गया है. उत्तर में यूक्रेनी प्रतिरोध को दूर करने में विफल रहने के बाद रूसी सेना ने डोनबास पर अपने जमीनी हमले को फिर से शुरू कर दिया है, जबकि राजधानी कीव सहित अन्य जगहों पर लंबी दूरी के हमले शुरू कर दिए हैं.

सुबह किया गया विस्फोट

ल्वीव और निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रों में सोमवार सुबह कई विस्फोटों की सूचना मिली थी. सस्पिलेन के अनुसार, निप्रॉपेट्रोस हमलों में दो लोग घायल हुए हैं. ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि शहर पर पांच मिसाइल हमले हुए हैं. वहीं कीव में निप्रो नदी के बाएं किनारे पर कई विस्फोट हुए हैं. गवर्नर मक्सिम कोज़िस्तकी ने कहा कि मिसाइलों ने ल्वीवि में सैन्य ठिकानों और एक कार टायर सर्विस पॉइंट पर हमला किया. जिसमें छह लोग मारे गए और आठ घायल हो गए.

नागरिकों को किया जा रहा टारगेट

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि पूर्वोत्तर शहर खार्किव में पिछले चार दिनों में गोलाबारी में अठारह लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं. उन्होंने रविवार देर रात कहा, “यह जानबूझकर किया गया आतंक है और साधारण आवासीय घरों पर मोर्टार दागे जा रहे हैं.” ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह नागरिकों को लक्षित करने से इनकार करने में रूस के झूठ को दिखाता है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement