Russia Crimea Bridge Attack : रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज पर विस्फोट, भीषण आग

नई दिल्ली : कई महीनों बाद भी रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच यूक्रेन के स्वशासित प्रांत क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले क्रीमिया ब्रिज पर भयानक विस्फोट की खबर सामने आ रही है. जहां विस्फोट के बाद ब्रिज पर भीषण आग लग गई. आसमान में धुआं […]

Advertisement
Russia Crimea Bridge Attack : रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज पर विस्फोट, भीषण आग

Riya Kumari

  • October 8, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कई महीनों बाद भी रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच यूक्रेन के स्वशासित प्रांत क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले क्रीमिया ब्रिज पर भयानक विस्फोट की खबर सामने आ रही है. जहां विस्फोट के बाद ब्रिज पर भीषण आग लग गई. आसमान में धुआं और आग की लपटें काफी ऊपर तक उठने लगीं. जिसका एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ ही क्षण में इस पुल का एक बड़ा हिस्सा समुद्र में गिर गया.

रूस ने यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार

रूसी अधिकारी ने क्रीमिया ब्रिज पर हमला करने का जिम्मेदार यूक्रेन को ठहराया है. रूस द्वारा क्रीमिया में स्थापित की गई संसद के प्रमुख व्लादिमीर कॉन्स्टेंटिनोव का दावा है कि पुल को आंशिक नुकसान ही हुआ है जिसकी मरम्मत भी जल्द ही की जाएगी. ब्रिज पर स्थित डीजल वाली ट्रेन में लगी आग को बुझा लिया गया है. इमरजेंसी स्थिति मंत्रालय द्वारा ये जानकारी दी गई है. वहीं रूसी रेलवे मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्रीमिया आने वाली सभी ट्रेनें इमरजेंसी की वजह से रोक दी गई हैं.

जांच आयोग के गठन का आदेश

इसके अलावा इस समय क्रीमिया के लिए ट्रेन टिकटों की बिक्री को भी रोक दिया गया है. ऑल-रूसी यूनियन ऑफ इंश्योरर्स की माने तो इस आपातकाल की स्थिति से क्रीमिया ब्रिज पर नुकसान का अनुमान 200-500 मिलियन रूबल होगा. पुल पर हुए इस भीषण हमले की जांच करने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कमीशन बनाने का आदेश दिया है. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव द्वारा मीडिया को बताया गया कि राष्ट्रपति ने इस हमले की जांच को लेकर तुरंत आयोग बनाने का आदेश दिया है.

वायरल हो रहा है वीडियो

इसी बीच पुल पर हुए विस्फोट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुल का काफी नुकसान होते देखा जा सकता है. वहीं यूक्रेनी मीडिया की मानें तो ये घटना 8 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे हुई है. क्रीमिया के प्रमुख सलाहकार ने मीडिया को बताया कि क्रीमिया ब्रिज के हिस्से में गुजरने वाली ट्रेन के ईंधन टैंक में आग लग गई थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement