Advertisement

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने बदल दिया अपना मिलिट्री कमांडर, अब इस बहादुर लड़ाके को मिली कमान

नई दिल्ली: यूक्रेनी सेना के लगातार काउंटर अटैक करने के बाद रूस ने नए सिरे से जंग शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत इस युद्ध की अगुवाई कर रहे कमांडर को बदल दिया गया है। यूक्रेन के साथ युद्ध में लगातार काउंटर अटैक होने के बाद अब रूस ने अपना मिलिट्री कमांडर बदल […]

Advertisement
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने बदल दिया अपना मिलिट्री कमांडर, अब इस बहादुर लड़ाके को मिली कमान
  • October 9, 2022 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यूक्रेनी सेना के लगातार काउंटर अटैक करने के बाद रूस ने नए सिरे से जंग शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत इस युद्ध की अगुवाई कर रहे कमांडर को बदल दिया गया है।

यूक्रेन के साथ युद्ध में लगातार काउंटर अटैक होने के बाद अब रूस ने अपना मिलिट्री कमांडर बदल डाला है. रूस ने यूक्रेन पर निर्णायक विजय हासिल करने की हुंकार के साथ जनरल सर्गेई सुरोविकिन (55) को नया मिलिट्री कमांडर नियोजित किया गया है. वे यूक्रेन के विरुद्ध स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चला रहीं जॉइंट ग्रुपिंग फोर्सेज के कमांडर होंगे।

साइबेरिया के रहने वाले हैं नए जनरल

खबर के अनुसार “जनरल सर्गेई सुरोविकिन” मूल रूप से रूस के पूर्वी राज्य साइबेरिया के रहने वाले हैं. उन्हें ताजिकिस्तान में वर्ष 1990 में हुए संघर्ष और चेचन्या युद्ध लड़ने का तजुर्बा है. वे वर्ष 2015 में रूस के मिलिट्री ऑपरेशन के भी प्रमुख रहे हैं. फिलहाल वे दक्षिण-यूक्रेन में रूसी सेनाओं का नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन अब उन्हें इस अभियान का प्रमुख बना दिया गया है।

इन जनरल को किया गया तबादला

उनकी जगह इन कमांडर को तबादला किया गया है, इस बारे में रशियन मीडिया ने कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है. लेकिन कहा जा रहा है कि “सर्गेई सुरोविकिन” को जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव की स्थान पर तैनात किया गया है. ड्वोर्निकोव ने भी सीरिया युद्ध में भाग लिया था. इनके नेतृत्व में चल रही जंग में रूसी फौज को शुरुआत में सफलता मिली थी लेकिन बाद में यूक्रेनी सेना के काउंटर अटैक से रूसी सेना कमजोर पड़ने लगी।

यूक्रेनी सेना तेजी से बढ़ रही है आगे

यूक्रेन से जंग के बीच कमांडर बदले जाने की ऐसी खबर सामने आई है, जब रूसी सेनाएं अपने जीते गए इलाकों को यूक्रेनी सेना के हाथों एक-एक करके गंवा रहे हैं. उसने सितंबर के शुरूआती हफ्ते में रूसी बॉर्डर से सटे यूक्रेनी शहर खारकीव पर अपना कब्जा खो दिया।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement