Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया : रूस ने ब्रिटेन के पीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध

दुनिया : रूस ने ब्रिटेन के पीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध

दुनिया नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का असर पूरे विश्व पर देखने को मिल रहा है. जहां पिछले दिनों पूरा विश्व रूस पर प्रतिबंध लगा रहा है वहीं अब रूस ने भी कई बड़े देशों के बड़े अधिकारीयों को लेकर अपने प्रतिबंध जारी कर दिए हैं. ब्रिटेन पर लगाए प्रतिबंध अब […]

Advertisement
दुनिया : रूस ने ब्रिटेन के पीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध
  • April 16, 2022 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दुनिया

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का असर पूरे विश्व पर देखने को मिल रहा है. जहां पिछले दिनों पूरा विश्व रूस पर प्रतिबंध लगा रहा है वहीं अब रूस ने भी कई बड़े देशों के बड़े अधिकारीयों को लेकर अपने प्रतिबंध जारी कर दिए हैं.

ब्रिटेन पर लगाए प्रतिबंध

अब रूस द्वारा ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के कई दूसरे शीर्ष अधिकारीयों को लेकर भी रूस ने प्रतिबंध लगाए हैं. बता दें ये प्रतिबंध ब्रिटेन द्वारा रूस पर लगाने के बाद ही मॉस्को ने इस बात का ऐलान किया.

क्या बोला रूस का विदेश मंत्रालय

रूस के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कहा है, रूस द्वारा इस तरह का कदम लंदन के पॉलिटिकल कैंपेन, जिसके द्वारा रूस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग किया गया है, साथ ही लंदन की उन सभी कोशिशों की प्रतिक्रिया के रूप में भी किया गया है जिसमें रूस पर प्रतिबंध लगाने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था.’ रूस के विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारीयों ने ब्रिटेन पर ये आरोप लगाया है कि वह रूस के खिलाफ काम कर रहा है जो अभूतपूर्व है.

यूक्रेन के आस-पास दबाव बढ़ा रही है ब्रिटेन सरकार

रूस के वरिष्ठ अधिकारीयों का कहना है कि ब्रिटेन की सरकार जानबूझकर यूक्रेन के आस-पास दबाव बढ़ा रही है. उनके द्वारा शासन को घातक हथियार देकर उन्हें उकसाया जा रहा है. साथ ही रूस ने ब्रिटेन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल नाटो की तरफ से सारे काम कर रही है.

कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

अब रूस ने ब्रिटेन के कई बड़े नेताओं और अधिकारीयों के आगे प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अलावा, ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, रक्षा सचिव बेन वॉलेस, पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे और स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement