Inkhabar logo
Google News
अमेरिकी चुनाव में दिखा RSS का भौकाल, भारतीय बेटी बन गई ट्रेंडिंग टॉपिक!

अमेरिकी चुनाव में दिखा RSS का भौकाल, भारतीय बेटी बन गई ट्रेंडिंग टॉपिक!

नई दिल्ली: अमेरिका की जनता ने अपने नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया है. 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है.

इस बीच ट्रंप की जीत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का खास कनेक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं कि ये कनेक्शन क्या है…

अमेरिकी चुनाव का RSS कनेक्शन

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में आरएसएस को जो कनेक्शन निकलकर सामने आया है, वह उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस से है. दरअसल ऊषा वेंस के दादा सुब्रमण्यम शास्त्री आरएसएस के एक्टिव वर्कर थे. वह आपातकाल के दौरान दो साल जेल में भी रहे थे.

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव परिणाम आने के बाद ऊषा वेंस की भारत में काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में उनके आरएसएस कनेक्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

ट्रंप को दुनियाभर से मिल रही बधाई

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 45वें प्रेसिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रंप की 47वें राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें

Tags

Donald TrumpinkhabarJD VanceRSSUS Presidential Election 2024Usha Vance
विज्ञापन