Inkhabar logo
Google News
RSS को करेंगे बैन, मोदी पर भड़के ट्रूडो! अब हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर टेंशन में आए जयशंकर

RSS को करेंगे बैन, मोदी पर भड़के ट्रूडो! अब हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर टेंशन में आए जयशंकर

नई दिल्ली: न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सिंह ने यह बयान भारतीय राजनयिकों के निष्कासन और आपराधिक जांच के संदर्भ में जारी किया।

 

वसूली की जा रही

 

जगमीत सिंह ने कहा कि न्यू डेमोक्रेट आरसीएमपी आयुक्त द्वारा जारी की गई जानकारी से चिंतित हैं। सिंह का आरोप है कि कनाडाई, विशेष रूप से कनाडा के सिख समुदाय को भारतीय अधिकारियों के हाथों भय, धमकी, उत्पीड़न और हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। उनके मुताबिक सिखों से जबरन वसूली की जा रही है. बयान में मारे गए आतंकवादी निज्जर का भी जिक्र है. दावा किया गया है कि कनाडा के हरदीप सिंह निज्जर (भारत द्वारा घोषित आतंकवादी) की हत्या से जुड़े भारत के खिलाफ कनाडा के पास पुख्ता सबूत हैं।

 

सुनिश्चित नहीं की गई

 

उन्होंने आगे कहा, सितंबर 2023 में ही आरसीएमपी ने 13 लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है. सिंह के मुताबिक खतरे की चेतावनी के बावजूद कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई. हमारी प्राथमिकता कनाडाई लोगों को जबरन वसूली, हिंसा और चुनाव हस्तक्षेप से मुक्त एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। कनाडा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के हित में, मैं सभी नेताओं से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और भारत सरकार को जवाबदेह ठहराने का आग्रह करता हूं। जगमीत सिंह ने भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने के कनाडाई सरकार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि हम एक बार फिर कनाडाई सरकार से भारत के खिलाफ राजनयिक प्रतिबंध लगाने का आग्रह कर रहे हैं।

 

विपक्ष के नेता हैं

 

कनाडा में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाएं और कनाडा की धरती पर संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की प्रतिज्ञा करें। जगमीत सिंह कनाडा में हाउस ऑफ कॉमर्स के सदस्य और विपक्ष के नेता हैं। वहीं हालांकि इस खबर की पुष्टी हमारा चैनल नहीं करता हैं. ये कॉपी आईएएनएस से ली गई है.

 

ये भी पढ़ें: मौलवी ने खोला सच, महिलाओं का भटक रहा मन, मोबाइल का गलत इस्तेमाल करके ले रही तलाक

Tags

CanadahindusinkhabarIslamjagmeet singhPM modiRSSS Jaishankar
विज्ञापन