Pakistan To Afganistan
नई दिल्ली, Pakistan To Afganistan इस समय अफगानिस्तान आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. इस संकट से बचाने के लिए कई देश आगे भी आ रहे हैं. उनमें से दो नाम भारत और पाकिस्तान का भी है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को पहुंचाई गयी मदद की आलोचना भी हो रही है.
अफगानी पत्रकार ने साझा किया हाल
मानवीय भावनाओं का ध्यान रखते हुए पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान ने खाद्य संकट से गुज़र रहे देश अफगानिस्तान को गेहूं भेजे थे. लेकिन इसी बीच जहां भारत द्वारा भेजें गए गेहूं की क्वालिटी काफी अच्छी बताई गयी वहीँ पाकिस्तान के गेहूं अब आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. अफगानिस्तान के एक पत्रकार अब्दुल्ला ओमेरी ने इस बात की शिकायत अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा कर की है.
कीड़े लगे हुए गेहूं कैसे खाएं ?
वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ‘तालिबान अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा भेजा गया गेहूं खराब गुणवत्ता वाला है जबकि भारत द्वारा भेजा गया गेहूं कहीं बेहतर है. भारत ने मानवीय सहायता के रूप में पिछले महीने अफगान लोगों को गेहूं भेजना शुरू किया.’ वीडियो में अफगानिस्तान का एक अधिकारी कह रहा है कि ‘पाकिस्तान से आया गेहूं खाने के लिए बेकार है’. वीडियो पर अफगानिस्तान के एक युवक ने भी कमेंट किया है, ‘पाकिस्तान से जो गेहूं आया है वो पूरी तरह से सड़ा हुआ है उसे खाया नहीं जा सकता, उसमें कीड़े लगे हुए है.’
अफगानिस्तान से नज़दीक पाक नहीं उतरा अपने वादे पर खरा
बताते चलें, यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड फूड में भारत ने आपदा से जूंझ रहे अफगानिस्तान को 59 हज़ार मीट्रिक टन गेहूं का वादा किया था. अब भारत अपने इस वादे को पूरा कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान जिसकी अफगानिस्तान से तालिबान के आने के बाद काफी नज़दीकियां देखी गयी थी अपने इस वादे पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पा रहा.