काबुल/नई दिल्लीः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में रॉकेट गिरने की खबर मिली है. इस हमले में दूतावास की बिल्डिंग का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इंडियन एंबैसी परिसर में रॉकेट गिरने की पुष्टि की है. विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि मंत्रालय की ओर से अभी तक इसे रॉकेट अटैक नहीं कहा जा रहा है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक, यह रॉकेट परिसर में मौजूद चांसरी कंपाउंड के आईटीबीपी बैरक पर आकर गिरा. आईटीबीपी बैरक को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास में आग लगने या किसी को नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बताते चलें कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस रॉकेट का निशाना भारतीय दूतावास था या फिर यह कोई और इमारत इसके निशाने पर थी.
गौरतलब है कि भारतीय दूतावास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले डिप्लोमैटिक जोन में स्थित है. इसे ‘ग्रीन जोन’ भी बोला जाता है. वहीं सोमवार को इराक की राजधानी बगदाद में दो आत्मघाती हमलों में 38 से ज्यादा लोग मारे गए. इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दो फिदायीन हमलावरों ने शहर के तायरान चौराहे पर खुद को उड़ा लिया. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय चौक पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. दस दिन पहले भी बगदाद से लगे हुए तिकरित शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ के पास खुद को बम से उड़ा लिया था. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 25 घायल हो गए थे.
बेटे के शव के साथ कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर फंसी मां, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बढ़ाया मदद का हाथ
महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक राईट टू…
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष और…
संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान गोली किसने चलाई यह अपने आप में बड़ा…
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे…