नई दिल्ली, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं, ऐसे में ऋषि सुनक का परिवार भी उनका साथ दे रहा है. रविवार को ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने पति के लिए चुनाव प्रचार किया, इस दौरान ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता […]
नई दिल्ली, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं, ऐसे में ऋषि सुनक का परिवार भी उनका साथ दे रहा है. रविवार को ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने पति के लिए चुनाव प्रचार किया, इस दौरान ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता और बच्चे भी नज़र आए. चुनाव प्रचार में अपने परिवार का साथ मिलने पर ब्रिटेन में पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक काफी खुश नज़र आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं.
अक्षता मूर्ति एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, अक्षता इंफोसिस के सह-संस्थापक और भारत के दिग्गज कारोबारी एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की इकलौती बेटी हैं, उनका एक भाई भी है जिसका नाम रोहन है. रोहन भी सोरोको के संस्थापक हैं. ऋषि सुनक को ब्रिटेन में कई बार अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के कारोबार और टैक्स से जुड़े विवादों को लेकर घेरा गया लेकिन उन्होंने हर बार अपनी पत्नी और ससुराल का बचाव किया.
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जन्म 1980 में हुआ था. जन्म के बाद अक्षता के माता-पिता काम के सिलसिले में मुंबई शिफ्ट हो गए, लेकिन अक्षता उस समय अपने दादा-दादी के साथ रहतीं थी. इस बार में अक्षता के पिता एनआर नारायण मूर्ति ने बताया था कि अक्षता को उसके ग्रैंडपेरेंट्स के पास छोड़ना उनका एक बहुत मुश्किल फैसला था. हर वीकेंड पर वे बेलगाम की फ्लाइट लेते थे और फिर एयरपोर्ट से एक कार रेंट पर लेकर हुबली जाते थे.
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं, अक्षता मूर्ति की गिनती ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में होती है. बताया जाता है कि अक्षता मूर्ति की संपत्ति ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वीन एलिजाबेथ की संपत्ति 3500 करोड़ रुपये है तो वहीं अक्षता मूर्ति लगभग 4300 करोड़ के संपत्ति की मालकिन हैं.