Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यूक्रेन दौरे पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कीव में जेलेंस्की से की मुलाकात

यूक्रेन दौरे पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कीव में जेलेंस्की से की मुलाकात

नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस समय यूक्रेन दौरे पर पहुंचे हैं. देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला यूक्रेन दौरा है, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ऋषि सुनक से मुलाकात की जानकारी दी है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी हमले के बाद से ही यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच […]

Advertisement
यूक्रेन दौरे पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कीव में जेलेंस्की से की मुलाकात
  • November 19, 2022 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस समय यूक्रेन दौरे पर पहुंचे हैं. देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला यूक्रेन दौरा है, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ऋषि सुनक से मुलाकात की जानकारी दी है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी हमले के बाद से ही यूक्रेन और ब्रिटेन के बीच अच्छे संबंध रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि हालिया मुलाकात में उन्होंने ब्रिटिश पीएम के साथ देश और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.

ऋषि सुनक और पीएम मोदी की मुलाकात

इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात के बाद भारतीय नागरिकों के हित में एक अच्छी खबर है, दरअसल, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने भारत के हक़ में एक फैसला सुनाया है. ऋषि सुनक ने युवा पेशेवरों को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 वीजा देने की हरी झंडी दे दी है, इस संबंध में ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है, जो पिछले साल ब्रिटेन-भारत प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी की ताकत पर प्रकाश डालेगा.

पीएम मोदी और ऋषि सुनक के इस फैसले के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज ब्रिटेन-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम की पुष्टि की गई, जिसमें 18-30 वर्षीय डिग्री-शिक्षित भारतीय नागरिकों को 3,000 स्थानों की पेशकश की गई जिससे वे ब्रिटेन में आकर दो साल तक रह सकें और यहाँ काम कर सकें.

इस संबंध में डाइनिंग स्ट्रीक की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्ते के लिहाज से यह योजना काफी ख़ास है, ब्रिटेन का भारत के साथ इंडो पैसिफिक रीजन के अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा गहरा रिश्ता है, ब्रिटेन में लगभग एक चौथाई अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत के हैं, भारतीय निवेश से यूके में 95 हजार रोजगार मिलता है.

 

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता

Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन!

Advertisement