नई दिल्ली। बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में इस वक्त नए प्रधानमंत्री की खोज जारी है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों के बीच दूसरे दौर की टीवी डिबेट होगी। सत्ताधारी कंजेर्वेटिव पार्टी के पांच दावेदार ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए टेलीविजन पर बहस करेंगे। फिलहाल पीएम पद के दावेदारों की इस रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे आगे चल रहे हैं।
बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों में सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे है। अब सोमवार को अगले दौर की वोटिंग होगी। जिसमें पार्टी के सभी सांसद दावेदारों को अंतिम दो तक सीमित रखने के लिए वोट करेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदारों के बीच पहली टेलीविजन डिबेट हुई। जिसमें देश की आर्थिक नीति को लेकर बहस हुई। भारतवंशी ऋषि सुनक ने इस बहस में ईमानदार नीतियों पर जोर दिया। उनकी भिड़ंत पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस से हुई। लिज ने ब्रिटेन के लोगों से वादा किया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद तुरंत टैक्स में कटौती का फैसला लेंगी। इस पर ऋषि सुनक ने कहा कि टैक्स में कटौती के बजाय हालात के हिसाब से आर्थिक नीतियों को तैयार करना चाहिए।
गौरतलब है कि पहली डिबेट को लेकर हुए एक सर्वे में बताया गया है कि टॉम तुगेंदहत ने पहली डिबेट में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्हें डिबेट में 36 फीसदी वोट मिले। दूसरे नंबर भारतीय मूल के ऋषि सुनक रहे। उन्हें 24 फीसदी लोगों ने पसंद किया। इसके साथ ही 12-12 फीसदी वोट मोर्डंट और बैडनोच को मिले हैं। पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रूस को 7 फीसदी वोट प्राप्त हुए है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…