नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक लैंगिग समानता को लेकर दिए अपने बयान की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं. बता दें कि बीते बुधवार को कंजर्वेटिव पार्टी के कॉन्फ्रेंस में अपने भाषण के दौरान सुनक ने लैंगिग समानता को लेकर चल रही बहस पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि एक महिला सिर्फ महिला और पुरुष सिर्फ एक पुरुष है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को कंजर्वेटिव पार्टी के कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लैंगिक समानता को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि लोग अपने हिसाब से किसी भी लिंग के हो सकते हैं. हमें इस बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए. ऐसे संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि एक महिला केवल एक महिला है और एक पुरुष हमेशा पुरुष होता है यह बहुत सामान्य बात है. उन्होंने आगे कहा कि हम इस देश में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हम सामान्य ज्ञान को दरकिनार कर दें. जीवन का मतलब केवल जीवन ही है. इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए. सुनक ने आगे कहा कि अभिभावकों को हमेशा समझना चाहिए कि उनके बच्चे संबंधों को लेकर क्या सीख रहे हैं.
लैंगिक समानता पर दिए गए बयान के बाद पीएम सुनक को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उनके इस बयान के बाद कई लोगों ने सहमति जताई है. तो वहीं उनके बयान को कुछ लोगों ने अनुचित ठहराया है. वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पीएम सुनक की यह टिप्पणी सामान्य ज्ञान से बहुत दूर है. पीएम सुनक के बयान के सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिकिया आ रही है. उनके बयान को लेकर एक यूजर ने लिखा मैं सुनक द्वारा गणित पर बात करने से तंग आ गया हूं लेकिन उनकी समझ जीव विज्ञान में बहुत कमजोर है. बायोलॉजिकल सेक्स काफी मजेदार है और बहुत जटिल भी है. यह किसी भी तरह से सामान्य ज्ञान नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा टोरी पार्टी हर दिन कट्टरपंथी होती जा रही है जो बहुत डरावना है.
PM Modi: आज मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, IIT जोधपुर परिसर का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…