नई दिल्ली. ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के कई फैसलों को भी बदल दिया. ऐसे में, उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषि सुनक की गौ पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में प्रधानमंत्री सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ गाय की विधि विधान से पूजा करते दिख रहे हैं. वीडियो में, सुनक को अपनी पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी के साथ गाय की आरती करते हुए भी देखा जा सकता है.
इस दौरान ऋषि सुनक पीतल के गिलास से गाय को पवित्र जल अर्पित करते नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद पुजारी द्वारा दिए गए एक मिट्टी के दीपक से वह बचा हुआ अनुष्ठान पूरा करते हैं और गौ माता का आशीर्वाद लेते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होर है और हिंदू समुदाय के लोग सुनक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह नहीं है की एक भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना बल्कि एक हिंदू शख्स पीएम बना है, इससे पहले सुनक ने हाउस कामंस के सदस्य के रूप में श्रीमद् भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली थी. ऋषि सुनक ने कई मौकों पर अपनी हिंदू पहचान जाहिर की है. वह एक ब्रिटिश होते हुए भी अपने धर्म एव संस्कृति को नही भूले नहीं, बता दें कि सुनक को डिशी ऋषि के नाम से भी जाना जाता है. ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक
T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…