नई दिल्ली। भारत पर लगभग दो सदियों तक राज करने वाले ब्रिटेन पर पर अब एक भारतीय राज करेगा। भारतीय मूल के ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। किंग चार्ल्स ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा। सुनक पहले एशियाई एवं भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जिन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। सुनक ने शपथ लेने के बाद एक और कीर्तिमान स्थापित किया हैं, वह पिछले दो सदी में ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री है। इससे पहले ऋषि सुनक बोरिस जॉनस कैबिनेट में 2020 में ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह नहीं है की एक भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना बल्कि एक हिंदू शख्स पीएम बना है। इससे पहले सुनक ने हाउस कामंस के सदस्य के रूप में श्रीमद् भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली थी। ऋषि सुनक ने कई मौकों पर अपनी हिंदू पहचान जाहिर की है। वह एक ब्रिटिश होते हुए भी अपने धर्म एव संस्कृति को नही भूले हैं। बता दें कि सुनक को डिशी ऋषि के नाम से भी जाना जाता है। ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति की बेटी है।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक की प्रतिद्वंदी पेनी मॉर्डंट ने सोमवार का पीएम पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सुनक को सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। बता दें कि ब्रिटेन के वित्त मंत्री रहे 42 वर्षीय सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी।
साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार सांसद बने थे। वह रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद साल 2020 में सुनक जॉनसन कैबिनेट में मंत्री बने। बोरिस जॉनसन ने जब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया तब सांसदों के समर्थन की वजह से माना जा रहा था कि सुनक अगले पीएम बनेंगे। लेकिन जुलाई 2022 में वह प्रधानमंत्री पद की रेस में लिज ट्रस से हार गए थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…