Richest Country On corona : एक तरफ जहां विशेषज्ञ पिछले एक साल से बार-बार चेतावनी दे रहे हैं. कि अगर सभी देशों को कोरोना की वैक्सीन नहीं पहुंचाई गई तो लाशें विछ जाएंगी. कोरोना के नए स्वरूप आते रहेंगे. और अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जाएगी. उनकी ये बात आखिरकार 25 नवंबर 2021 को पुनः सच साबित हो गई. 25 नवंबर के ही दिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के एक नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने की पुष्टि हुई. उसके बाद मात्र 36 दिनों के भीतर ही यह वैरिएंट दुनिया के तमाम देशों में पहुंचकर हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है.
अब ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है, कि क्या ऐसी विषम परिस्थिति को टाला जा सकता है?
फरवरी 2021 में जोहांसबर्ग के ओआर टैम्बो एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बीच कोरोना वैक्सीन डोज़ से लदा हुआ अमीरात एयरलाइंस का एक विमान उतरा. इसे को SII से महंगे दामों पर खरीद लिया गया. यानि वैक्सीन बनने के साथ ही अमीर देशों ने जल्द ही अपने सभी नागरिकों को वैक्सिनेट करने के लिये महंगे से महंगे दामों में खरीद कर जरूरत से कई गुना ज्यादा वैक्सीन इकट्ठा कर ली. नतीजा ये रहा कि अमीर देशों के पास 120 करोड़ डोज एक्स्ट्रा हो गए और गरीब देशों को एक-एक डोज के लिये तरसने को मजबूर होना पड़ा.
11 नवंबर और 21 दिसम्बर 2021 के बीच यूरोपीय यूनियन, यूके और यूएस को वैक्सीन की 51 करोड़ डोज मिली. जिनमें 45 प्रतिशत इजराइल, 30 प्रतिशत यूएई, 27 प्रतिशत ब्रिटेन, 12 प्रतिशत अमेरिका के पास और दस प्रतिशत फ्रांस के पास आईं. तो वहीं गरीब देशों की बात करें तो तंजानिया के पास 1.5 प्रतिशत, सूडान 2.7 प्रतिशत, कमैरून 2.9 प्रतिशत, माली 3 प्रतिशत और नाइजीरिया 3.1 प्रतिशत. इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि अमीर देशों के अनुपात में गरीब देशों को वैक्सीन नहीं मिल पाई है. Oxfam की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 के अंत तक अमीर देशों के पास कोरोना वैक्सीन की 120 करोड़ डोज एक्स्ट्रा है
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर में एक व्यक्ति को दान देने के दौरान…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…