नई दिल्ली। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने एक बार फिर से भारत सरकार से मांग की है कि वो शेख हसीना को वापस भेजे। बांग्लादेशी सरकार ने कहा है कि शेख हसीना को भारत लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। बांग्लादेश की सरकार ने हसीना को तुरंत भारत भेजने की मांग की है।
बांग्लादेश के नेता मिर्जा फखरुल ने कहा है कि शेख हसीना को न्याय का सामना करना जरूरी है। फखरुल ने भारत से मांग की है कि उन्हें (शेख हसीना) को तुरंत बांग्लादेश भेजा जाए। वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भी इसे लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती तो फिर भारत को शेख हसीना के प्रत्यर्पण के अनुरोध का फिर से भेजा जाएगा।
मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।