Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईर्ष्या के कारण प्रतिद्वंदी रेस्त्रां के सूप में शख्स ने किया पेशाब, सीसीटीवी फुटेज में पकड़ा गया

ईर्ष्या के कारण प्रतिद्वंदी रेस्त्रां के सूप में शख्स ने किया पेशाब, सीसीटीवी फुटेज में पकड़ा गया

चीन के हैनान प्रांत की राजधानी हाईको में एक नूडल रेस्त्रां के मालिक ने अचानक अपने यहां बनने वाले सूप में अजीब सी महक महसूस की. सूप के साथ छेड़खानी को जानने के लिए जब उसने अपनी दुकान में कैमरा लगाया तो उसने जो देखा उसे देखकर वह चौंक गया.

Advertisement
  • April 4, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चीन के हैनान प्रांत की राजधानी हाईको में एक रेस्त्रां के मालिक ने अपनी दुकान में बनने वाले सूप में एक अजीब सी महक महसूस की. ये महक किस चीज की है ये न समझ पाने के कारण उसने अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया ताकि वह सूप के साथ होने वाली छेड़छाड़ को समझ सके. सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में उसने जो देखा उसे देखकर वह बुरी तरह चौंक गया. दरअसल फुटेज में उसने देखा कि उसकी नूडल की दुकान में एक आदमी घुसता है जो उस दुकान की प्रतिद्वंदी दुकान का मालिक है और सूप के बरतन में कुछ गिराता है. ये कुछ और नहीं बल्कि उसकी पेशाब होती है. वह दुकान में घुसके ही दाएं बाएं देखता हुआ अपनी पैंट की जिप खोलता है और सूप में पेशाब कर देता है. इस वीडियो को देखकर रेस्त्रां का मालिक को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ कि कोई जलन के कारण उसके साथ ऐसा भी कर सकता है.

द पेपर की रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रिय पुलिस ने इसकी जांच की तो पता लगा कि ये हरकत करने वाला व्यक्ति सूप की दुकान के मालिक के साथ जलन की भावना रखता है इसलिए उसने ये घटिया हरकत की है. बता दें कि पिछले साल एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक फूड डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक को पहुंचाए जाने वाले सूप को पीकर उसके बरतन में पेशाब रख दी थी. उस समय उस व्यक्ति को इस नीच काम के लिए नौकरी से निकाल दिया गया था.

राम रहीम की लंका में बंधे मिले यमराज शनि को टांगा उल्टा

इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड के निर्माता और एंकर सुहैब इलियासी की जमानत याचिका खारिज, 1 मई को अगली सुनवाई

Tags

Advertisement