नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. वहीं इन दो देशों के विवाद के बीच फाइव आईज को लेकर चर्चा भी जोर शोर से हो रही है. इसको लेकर विदेशी मीडिया द्वारा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फाइव आईज देशों के बीच खुफिया जानकारी शेयर करने की रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी गई. जिसके बाद जयशंकर ने साफ तौर पर कहा कि आप गलत व्यक्ति से यह सवाल पूछ रहे हैं. बता दें कि न्यूयॉर्क काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स पर चर्चा के दौरान बीते मंगलवार को निज्जर की हत्या पर जयशंकर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स पर चर्चा के दौरान जयशंकर से निज्जर की हत्या के पीछे खुफिया जानकारी के संबंध में फाइव आईज समूह की रिपोर्ट और एफबीआई की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं, नहीं मैं एफबीआई का हिस्सा हूं. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आप गलत व्यक्ति से इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मसले पर कहा कि हमने कनाडाई लोगों से कहा कि हम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, यह भारत सरकार की नीति के खिलाफ है. उन्होंने आगे कनाडा को लेकर कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट सबूत है और प्रासंगिक है तो हमें बताएं हम इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके बाद उन्होंने कनाडा के दावों को पर कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है क्यों कि निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है.
कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली कराने वाली IAS रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने किया जबरन रिटायर
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…