पाकिस्तान में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, घर, सरकारी अस्पताल और सड़के हुई जलमग्न

नई दिल्ली: इन दिनों भारत समेत कई देशों में भारी बारिश हो रही है,  पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। यहां की सड़कों, कई घरों और अस्पतालों में भी जलभराव हो गया है। लाहौर में भी भारी तबाही हुई है।

पाकिस्तान के लाहौर में बारिश अपना कहर बरपा रही है, यहां गुरुवार को एक दिन में बारिश ने 44 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  यहां की सड़कों, घरों और सरकारी अस्पतालों में भी पानी भर गया है। भारी बारिश  से यहां अबतक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पाकिस्तान को अभी कुछ दिनों तक तेज बारिश का सामना करना होगा। झेलम नदी में बाढ़ आने की भी सूचना दी गई है।

बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

पीडीएमए के प्रवक्ता मजहर हुसैन के मुताबिक, मानसून के दौरान एक दिन की  बारिश से 44 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है, लाहौर हवाई अड्डे इलाके में 337 मिलीमीटर तक अधिकतम बारिश दर्ज की गई है। पाकिस्तानी मौसम विभाग के अनुसार, “अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून से 1 से 6 अगस्त तक देश के ऊपरी हिस्सों में धीरे-धीरे लेकिन भारी बारिश होने की संभावना है। लाहौर में बिजली भी बाधित हो गई है। शहर में बारिश के कारण अबतक तीन लोगों की मौतें हुई है।

फ्लाइटें भी बाधित

भारी वर्षा से लाहौर में कई घंटों तक फ्लाइट उड़ान भरने में दिक्कते झेल रही थी, पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अधिकारियों को जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने के निर्देश दिए। पीएमडी के अनुसार पाकिस्तान में मानसून की बारिश से झरने, नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में भी 29 जुलाई से तेज बारिश हो रही है, यहां अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं, पूरे पाकिस्तान में बारिश के चलते कुल 100 मौतें दर्ज की गई है।

Also Read…

बॉडी कॉन्टूरिंग ये कैसी सर्जरी होती है, जानिए इसके फायदे और नुकसान

Tags

IN KHABARmonsoon in paksitanPakistan RainRain in monsoonrecord breaking rain in pakistanWorld News
विज्ञापन