नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर से नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है। अमेरिकी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इसको लेकर सवाल उठे थे कि पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई क्यों नहीं दी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि अब पुतिन ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय मंच सम्मेलन के दौरान अपने भाषण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी है.
एक सवाल जवाब सत्र में पुतिन ने कहा, “मैं इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं।” पुतिन ने ट्रंप के साहस की सराहना करते हुए उन्हें “एक असली मर्द” बताया। उन्होंने जुलाई में एक रैली के दौरान ट्रंप के साहसी रवैये की चर्चा की, जहां एक हमले में गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई थी। सीक्रेट सर्विस के सुरक्षित घेरे में होने के बावजूद ट्रंप ने वहां से बाहर निकलकर समर्थकों को हाथ हिलाया। पुतिन ने कहा, “मेरी नजर में, उन्होंने बहुत साहस और आत्मविश्वास के साथ एक असली मर्द की तरह बर्ताव किया। मैं इस मौके पर उन्हें चुनाव जीतने की शुभकामनाएं देता हूं।”
आगे पुतिन ने इस बात का भी संकेत दिया कि वे अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बातचीत करने के लिए तैयार हैं। बता दें चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने यूरोप में युद्ध समाप्त करने की योजना की घोषणा की थी, जिस पर पुतिन ने कहा कि ट्रंप की इन बातों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पहले ही कहा था कि ट्रंप की ओर से बढ़ा-चढ़ाकर दावे किए गए है, क्योंकि किसी भी ऐसी समस्या का समाधान एक दिन में संभव नहीं है। पुतिन ने कहा, “मुझे नहीं पता अब आगे क्या होगा।”
जब पुतिन से पूछा गया कि अगर ट्रंप उनसे बातचीत का सुझाव देने के लिए संपर्क करेंगे तो उनका क्या रुख होगा, इस पर पुतिन ने जवाब दिया कि वह संपर्क बढ़ाने और संवाद शुरू करने के लिए तैयार हैं। रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से भी अधिक समय से चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध शुरू ही नहीं होता।
ये भी पढ़ें: ट्रूडो की सरकार में मची खलबली, कुर्सी जाने का डर, इन सबके बीच ITV सर्वे का बड़ा खुलासा
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…