नई दिल्ली: पड़ोसी देश पकिस्तान की ओर से भारत के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव आया है. ये प्रस्ताव पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ की ओर से दिया गया है जिन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है. पाक पीएम ने कहा कि वह भारत के साथ बातचीत करने […]
नई दिल्ली: पड़ोसी देश पकिस्तान की ओर से भारत के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव आया है. ये प्रस्ताव पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ की ओर से दिया गया है जिन्होंने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है. पाक पीएम ने कहा कि वह भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यदि पड़ोसी मुल्क (भारत) गंभीर है तो वह (पाकिस्तान) बातचीत के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री शरीफ ने आगे कहा, पिछले 75 सालों में हमने तीन युद्ध लड़े जिसने हमें केवल गरीबी, बेरोज़गारी और संसाधनों की कमी दिया इसलिए युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आगे परमाणु हथियारों का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है. ऐसा आक्रमक होने के लिए नहीं बल्कि खुद की रक्षा के लिए किया गया है. लेकिन भगवान ना करे कभी परमाणु युद्ध जैसी स्थिति आई, तो क्या हुआ था पता नहीं बताने के लिए कोई जिंदा बचेगा या नहीं. युद्ध अब विकल्प नहीं है.’ एक ओर उन्होंने युद्ध ना करते की दुहाई दी है लेकिन दूसरी ओर उन्होंने भारत पर कई आरोप भी लगाए हैं. पाक पीएम शरीफ ने आगे कहा, ‘भारत को समझना होगा कि असामान्य चीजों को दूर किए बिना स्थिति को सामान्य नहीं किया जा सकता. शरीफ ने आगे कहा कि कुछ गंभीर मुद्दों को शांतिपूर्वक और सार्थक चर्चा के साथ सुलझाना होगा.’
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से अहिंसा के ये वकालत उस समय में की गई है जब वह खुद कई अंदरूनी खतरों को झेल रहा है। पिछले हफ्ते एक रैली के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुसाइड हमला हुआ था जिसने 54 मासूम लोगों की जान ले ली थी. इस साल के शुरूआती सात महीनों में 18 आत्मघाती हमले हुए हैं जिसमें 200 लोग मारे जा चुके हैं और 450 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.