नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने पाकिस्तान की सरकार को अपने एक बयान से आगाह किया है. उनका यह बयान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की सुरक्षा को लेकर किया गया है. जहां उन्होंने पाकिस्तान के श्रीलंका बन जाने की बात कही है. दरअसल उन्होंने यह बयान इमरान खान की गिरफ्तारी के संबंध में दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रशीद ने पाक की मौजूदा सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि यदि सरकार द्वारा इमरान खान की गिरफ़्तारी की जाती है तो पाकिस्तान. को श्रीलंका बनते देर नहीं लगेगी. उन्होंने यह बयान रविवार (15 मई) को फैसलाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते दिया. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार दिशाहीन है और वह इस पूरी स्थिति से निपटने में बिल्कुल सक्षम नहीं है. इसके अलावा उन्होने आगे एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस स्थिति से निपटने के लिए पहले ही एक रणनीति बना रखी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर देश में गृह युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. साथ ही मौजूदा पीएम ने इमरान खान को इस संबंध में आगाह भी किया है कि अगर उन्होंने देश के राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उनके शब्दों में, ‘‘मैं पाकिस्तान को श्रीलंका में तब्दील नहीं करना चाहता.”
पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आला द्वारा अपनी जान का खतरा जताए जाने पर अब पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने उनकी पूरी सुरक्षा का आश्वाशन दिया है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि इस्लामाबाद पुलिस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की फ़ुलप्रूफ़ सुरक्षा सुनिश्चित की है. पाक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मंत्रालय द्वारा पुलिस से लेकर सभी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तैनाती के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…