अमेरिका के फ्लोरिडा में टीवी पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर हुई मौत

नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक  टेलीविडन पत्रकार की रिपोर्टिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस गोलीबारी में नौ साल की बच्ची  समेत उसकी मां और एक टीवी क्रू मेंबर घायल हो गए। बता दें, पत्रकार स्पेक्ट्रम न्यूज 13 नामक न्यूज चैनल में काम करता था। हालांकि, पुलिस ने इस घटना के कुछ देर बाद ही 19 वर्षीय आरोपी कीथ मेल्विन मूसा को हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने क्या कहा

घटना पर अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने गोलीबारी किस कारण की उसका मकसद क्या था इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। शुरुआती जांच के दौरान आरोपी के पास से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं। वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने ट्विटर पर कहा कि हमारी संवेदनाएं आज मारे गए पत्रकार के परिवार और फ्लोरिडा के ऑरेंज काउंट में घायल चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ पूरी स्पेक्ट्रम न्यूज 13 टीम के साथ हैं।

बता दें, इससे पहले भी अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं। 18 फरवरी को टेक्सास में गोलीबारी की घटना में तीन किशोरियों और बंदूकधारी की मौत हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि इन तीन किशोर लड़कियों, जिनमें एक गर्भवती महिला थी उस पर एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी ने 12 साल की एक लड़की का यौन उत्पीड़न भी किया था, जो बाद में भाग निकली थी। इसके बाद आरोपी बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली थी। हालांकि मामले पर घटना से संबंधित किसी का भी नाम जारी नहीं किया गया हैं।

अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

दिल्ली मेयर चुनाव: एमसीडी सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई

Tags

'firing'americaamerica firingamerica firing newsamerica gun cultureamerica lunar new year celebrationamerica mein firingamerica newsamerica news todayamerica policeamerica shootingcentral americaFiring in Americafiring in chicagofiring in michiganfiring miniganlatin america and caribbeanmall of america shootingmichigan firing newsnew york firingShooting in Americastudents killed in firingTexas Firingus america firing
विज्ञापन