Advertisement

गांवों में घुस कर यूक्रेनी महिलाओं से किया बलात्कार… UN रिपोर्ट में रूसी सैनिकों पर लगे युद्ध अपराध के आरोप

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच बीते डेढ़ साल से अधिक वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र आयोग ने एक रिपोर्ट जारी कर रूसी सेनाओं पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे सबूत मिले हैं कि रूसी […]

Advertisement
गांवों में घुस कर यूक्रेनी महिलाओं से किया बलात्कार… UN रिपोर्ट में रूसी सैनिकों पर लगे युद्ध अपराध के आरोप
  • October 21, 2023 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच बीते डेढ़ साल से अधिक वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र आयोग ने एक रिपोर्ट जारी कर रूसी सेनाओं पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे सबूत मिले हैं कि रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन के गांवों में घुसकर महिलाओं के के साथ बलात्कार किया है.

यूएन रिपोर्ट में क्या लिखा है?

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में लिखा है कि आयोग को कुछ से सबूत मिले हैं जिससे पता चल रहा है कि रूसी अधिकारियों ने बलात्कार, इरादतन हत्या और गंभीर यातना जैसे युद्ध अपराध किए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि रूसी अधिकारियों ने युद्ध के दौरान मानवीय गरिमा को भी ताक पर रख दिया था. पीड़ितों और गवाहों से लिए गए साक्षात्कारों से इसका खुलासा हुआ है.

रूसी सैनिकों ने किया बलात्कार

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्वतंत्र आयोग ने उन सभी मामलों का दस्तावेजीकरण किया है जिनमें रूसी सैनिक अपने कब्जे वाले यूक्रेनी गांवों में घुसे और उन्होंने महिलाओं के साथ बलात्कार किया. इसके साथ ही पीड़ितों और उनके परिवार के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया, जो युद्ध अपराध की श्रेणी में आते हैं.

Advertisement