नई दिल्ली : दिल्ली और पहाड़ी राज्यों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से हिमाचल, दिल्ली और उत्तराखंड में हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 4 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. भारत के साथ-साथ अमेरिका और जापान में भी बारिश ने तबाही मचाई है. सड़के नालों में तब्दील हो गई है और सैकड़ों घर तबाह हो गए है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल मीटिंग की है और अधिकारियों को निर्देश दिया है.
बारिश की वजह से इस समय भारत के साथ-साथ कई देशों का बुरा हाल हुआ है. जापान में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. बारिश की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग लापता हो गए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुगोकू और क्यूशू में बारिश के चलते नदियों में बाढ़ आ गई है. भारी बारिश की वजह से ट्रेने और बसें भी प्रभावित हुई है. जापानी सरकार ने एडवाइजरी जारी के कहा कि पहाड़ी और नदियों के किनारे रहने वाले लोग सावधानी बरते.
भारी बारिश की वजह से अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर में तबाही मची हुई है. सड़कें पर पानी भर गई है लोगों को घर से बाहर निकलने में देरी हो रही है. बारिश की वजह से न्यूयॉर्क शहर में एक महिला की मौत हो गई है. भारी बारिश के चलते न्यूयॉर्क से लगभग 100 किलोमीटर दूर ऑरेंज काउंटी में आपातकाल की घोषणा कर दी है गई है. वहीं तुर्की में भी पिछले तीन से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से तुर्की के 16 प्रांतों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. तुर्की के बार्टिन और ऑर्डु में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 74वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…