नई दिल्ली: नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा दी है, जिससे देश में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों के अनुसार, इस विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं। नेपाल पुलिस के उप प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 34 लोग काठमांडू घाटी के हैं. वहीं 19 बागमती प्रांत के पांच जिलों से हैं और 7 मौतें कोशी प्रांत में हुई हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, देश भर में लगभग 44 लोग लापता हैं, जिनमें से 16 काठमांडू घाटी से हैं। काठमांडू में 226 घरों में पानी भर गया है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अब तक बचाव अभियान के तहत 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इस स्थिति के बाद नेपाल पुलिस, एजेंसियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता लोगों की खोज और बचाव कार्यों में जुटी है।
वहीं बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए नेपाल में चेतावनी जारी की गई है। लगातार हो रही बारिश से 44 जगहों पर मुख्य राजमार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। देश के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की आशंका को लेकर जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इसके साथ ही संकट को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृह मंत्री, गृह सचिव और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक आपातकालीन बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, बाढ़ के कारण मुख्य ट्रांसमिशन लाइन बाधित हो गई थी, जिससे काठमांडू में दिनभर बिजली गुल रही। हालांकि शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: हसन नसरल्लाह को इस बस्टर बम से उड़ाया, जानें कैसे ऑपरेशन को दिया अंजाम
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…