नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में कीव पहुंचने वाले हैं। उनके कीव पहुंचने से पहले यूक्रेन में रेड अलर्ट सायरन बंद हो गया है। लंबे समय बाद ऐसा हुआ है कि कीव में सुबह-सुबह एयर रेड अलर्ट सायरन नहीं बज रहे हैं। आम तौर पर वहां 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहता है। सुबह में सायरन बजता है लेकिन आज अभी तक कोई सायरन कीव में नहीं बजा है। बता दें कि रेड सायरन अलर्ट तब बजता है जब उक्त देश, उसके नागरिक, सेना या संपत्ति पर मिसाइल हमले की आशंका रहती है।
पीएम मोदी 10 घंटे ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचेंगे। पीएम की यात्रा को लेकर युक्रेन में रहने वाले भारतीय काफी उत्साहित है। जिस होटल में प्रधानमंत्री रुकेंगे, उसके बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रखे हैं। राजधानी कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान दोनों नेता रक्षा, आर्थिक साझेदारी और वैज्ञानिक विकास के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा कर सकते हैं।
पीएम की यूक्रेन यात्रा भारत की विदेश नीति में अहम साबित हो सकती है। भारत और रूस के बीच हमेशा से ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। अभी रूस और युक्रेन के बीच जंग जारी है, ऐसे में पीएम की यात्रा पश्चिमी देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही साथ यूक्रेन यात्रा से मोदी दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत संवाद और कूटनीति के द्वारा संघर्ष को समाप्त करने पर जोर देता है।
प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा आज से शुरू, मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…