नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी की अमेरिका तक बढ़ी पूछ, कमला हैरिस ने मिलाया फोन

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पूछ अमेरिका तक बढ़ गई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को राहुल से फोन पर बातचीत की है. मालूम हो कि अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच […]

Advertisement
नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी की अमेरिका तक बढ़ी पूछ, कमला हैरिस ने मिलाया फोन

Vaibhav Mishra

  • July 12, 2024 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पूछ अमेरिका तक बढ़ गई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को राहुल से फोन पर बातचीत की है. मालूम हो कि अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को लेकर अटकल बाजियां तेज हो गईं हैं.

कमला हो सकती हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार

बता दें कि अमेरिका में 4 महीने बाद यानी 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 27 जून को हुई पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट में कमजोर प्रदर्शन के बाद अब 81 साल के राष्ट्रपति बाइडेन को एक और झटका लगा है. डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वाली कंपनियां अब खुलकर बाइडेन के विरोध में आ गईं हैं. उनका कहना है कि बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप जैसे सशक्त नेता को चुनौती नहीं दे सकते हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी को कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए.

बाइडेन ने जिद नहीं छोड़ी तो चंदा बंद

डेमोक्रेटिक पार्टी को डोनेशन देने वाले लोगों ने जो बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बाइडेन ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी की अपनी जिद नहीं छोड़ी तो हम चुनावी चंदा देना बंद कर देंगे. बता दें कि पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट में ट्रंप से हारने के बाद बाइडेन की लोकप्रियता में भारी कमी हुई है. जिसके बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार बदलने की मांग तेज हो गई है.

बाइडेन की जगह लेने वाले को देंगे चंदा

उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चुनावी चंदा जुटाने वाली कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन पीएसी ने बड़ा बयान दिया है. कंपनी ने कहा है कि चुनाव के लिए जुटाई गई 834 करोड़ रुपए की राशि को बाइडेन की जगह लेने वाले प्रत्याशी को दिया जाएगा. पीएसी ने कहा है कि जो बाइडेन को अब राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाना चाहिए. उनकी जगह पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए. कमला हैरिस, ट्रंप के खिलाफ बाइडेन से बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें-

जिद पर अड़े बाइडेन! कहा- भगवान भी आकर कहें तब भी नहीं छोड़ूंगा उम्मीदवारी

Advertisement