नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अगले महीने यानी अप्रैल में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। राहुल अप्रैल के तीसरे हफ्ते में अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो बोस्टन में स्थित ब्राउन विश्विद्यालय में छात्रों-शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे।
प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे
राहुल गांधी, अमेरिका की यात्रा के दौरान भारतीय लोगों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 20 अप्रैल को अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 21 अप्रैल को ब्राउन यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
ट्रंप 2.0 में पहला US दौरा
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह राहुल गांधी का पहला अमेरिकी दौरा है। देखना होगा कि राहुल टैरिफ से जुड़ी डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर क्या बोलते हैं। मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐलान कर चुके हैं कि वो दो अप्रैल से जवाबी टैरिफ लागू करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे।