Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • राहुल गांधी ने की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग, पीएम मोदी को भी बताया घोटालों में शामिल

राहुल गांधी ने की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग, पीएम मोदी को भी बताया घोटालों में शामिल

नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार के द्वारा अदाणी ग्रुप के चेयर पर्सन गौतम अडानी को आरोपी ठहराए जाने के बाद विपक्ष की तरफ़ से हमला तेज कर दिया गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस दिग्गज राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अडानी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि अब […]

Advertisement
राहुल गांधी ने की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग
  • November 21, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार के द्वारा अदाणी ग्रुप के चेयर पर्सन गौतम अडानी को आरोपी ठहराए जाने के बाद विपक्ष की तरफ़ से हमला तेज कर दिया गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस दिग्गज राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अडानी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि अब इनके उपर अमेरिका में आरोप साबित हो चुके हैं, जिसके चलते भारत सरकार को इनकी फौरन गिरफ्तारी करनी चाहिए. उन्होंने आगे बढते हुए कहा कि मोदी जी लगातार अडानी ग्रुप का बचाव करते हैं और इनके द्वारा भारत में किए गए घोटालों को लगातार छुपाया जाता रहा है. राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोला हैं, कहा कि नरेंद्र मोदी भी गौतम अडानी के साथ इस घोटाले में शामिल हैं.

संबित पत्रा ने किया पलटवार

सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस हमेशा झूठे आरोप लगाती है. पार्टी ने इससे पहले भी राफेल मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की विपक्ष लगातार पीएम मोदी की छवि खराब करने में लगा हुआ है. लेकिन विदेशों में लगातार मोदी को सम्मान मिल रहा है, जिसका उदाहरण हाली में उन्हें रूस में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था. आपकों बता दें कि अमेरिका के अटॉर्नी ऑफिस ने भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी पर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 250 करोड़ डॉलर रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं.

“क्या हैं आरोप”

अमेरिका में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भी इन पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे थे, हालांकि उस वक्त भी इन्होंने आरोपों का खंडन कर दिया था. वैसे अब की अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी ग्रुप और उनके अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अक्षय ऊर्जा की एक कम्पनी को ठेका दिलाने के लिए भारतीय अधिकारीयों से करीब 250 करोड़ में सेटिंग की थी. वहीं अडानी समूह को इस पूरी डील से करीब 200 अरब डॉलर का मुनाफा होने का अनुमान था.

Advertisement