राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत

नई दिल्ली। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह शुक्रवार, 27 सितंबर को इजराइली हमले में मारा गया। नसरल्लाह को मारने के लिए इजराइल ने लेबनान के बेरूत स्थित उसके हेड क्वार्टर पर 80 टन बम का इस्तेमाल किया। इस हमले में नसरल्लाह के साथ-साथ उसकी बेटी जैनब दक्षिणी फ्रंट का कमांडर अली काराकी भी मारा गया। नसरल्लाह के मारे जाने से दुनिया भर के मुसलमान दुखी हैं। भारत में भी नसरल्लाह के मारे जाने को लेकर आंदोलन हो रहा है। इसी बीच कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने दावा किया है कि राहुल गांधी नसरल्लाह के मारे जाने से बेहद दुखी है।

दुखी हैं राहुल

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ख़ास सलाह दे दी। उन्होंने अमित शाह से कहा कि अभी वो राहुल गांधी पर हमला न करें क्योंकि कांग्रेस नेता को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का सदमा लग गया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी हमास की बर्बादी पर दुखी हैं। जैसे ही उनके नजदीकी लोगों पर हमला होता है तो वो दुखी हो जाते हैं। इस वजह से उन्हें अभी राहुल पर हमला नहीं करना चाहिए।

 

कौन था नसरल्लाह?

31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा हसन नसरल्लाह एक गरीब किराना व्यपारी का बेटा था। उसके 8 भाई बहन थे। 1992 में हिजबुल्लाह चीफ बना और तब से इस संगठन का नेतृत्व कर रहा था। नसरल्लाह पिछले दो दशकों में गुप्त स्थान से भाषण देता था और उसे रिकॉर्ड करके प्रचारित किया जाता था। उसे लेबनान का सबसे ताकतवर आदमी कहा जाता था। इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में नसरल्लाह एक था।

 

 

 

सारे दुश्मनों को खत्म कर रहे नेतन्याहू ने अगर इस शख्स को मारा तो होगा विश्व युद्ध!

Tags

Acharya Pramod KrishnamAmit ShahHassan NasrallahHezbollahisraellebanonRahul Gandhi
विज्ञापन