Rafael Case: राफेल का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आया है। पर भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में। राफेल सौदे को लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति की गई है। फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी।
शुक्रवार को फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने बताया कि 14 जून को एक मजिस्ट्रेट द्वारा मामले की आपराधिक जांच शुरू की गई थी। जांच में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जो राफेल सौदे पर हस्ताक्षर किए जाने के समय पद पर थे, और वर्तमान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जो उस समय वित्त मंत्री थे उनके कामकाज को लेकर भी सवाल किए जाएंगे।
यह कदम ऐसे में उठाया गया है जब फ्रेंच एनजीओ शेरपा (Shrepa) ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी और फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने इस मामले कई रिपोर्ट प्रकाशित की थी। साल 2018 में भी शेरपा ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन तब पीएनएफ ने इसे खारिज कर दिया था।
उधर डसॉल्ट एविएशन की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इससे पहले कंपनी की तरफ से इस बात को लेकर इनकार किया गया था कि इंडो-फ्रेंच डील में किसी भी प्रकार की धांधली हुई है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका संसद की सीढ़ियों पर चढ़कर…
अखबार में छपे वैवाहिक विज्ञापन का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में…
अजमेर शरीफ दरगाह को अकबर ने जो देग भेट की थी.इसमें एक बार में 45…
उन पर यह जुर्माना उनके ही एक खिलाड़ी द्वारा की गई बड़ी गलती के कारण…
अपने कुत्ते के लिए लाखों रुपये का सूटकेस खरीदने वाले इस शख्स का नाम अजय…
हाल ही में ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर तलाक के संकेत दिए हैं. जब…