Inkhabar logo
Google News
भारतीय मूल की रचना सिंह ने विदेश में रचा इतिहास, जानिए क्या बनी है?

भारतीय मूल की रचना सिंह ने विदेश में रचा इतिहास, जानिए क्या बनी है?

नई दिल्ली: कनाडा में भारत के लोग काफी संख्या में रहते हैं. खासकर के पंजाबी मूल के लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इनमें से कई लोग वहां राजनीति में शामिल हैं, हालांकि अभी तक किसी के पास बड़ा मंत्रालय नहीं था, लेकिन पंजाब मूल की रचना सिंह ने यह खास उपलब्धि हासिल की है।

कनाडा में भारत के लोग काफी संख्या में रहते हैं. खासकर पंजाबी मूल के लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इनमें से कई लोग वहां राजनीति में शामिल हैं, हालांकि अभी तक किसी के पास बड़ा मंत्रालय नहीं था, लेकिन पंजाब मूल की रचना सिंह ने यह खास उपलब्धि हासिल की है. रचना सिंह ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में पहली दक्षिण एशियाई मंत्री के तौर पर शपथ ली है. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट किया हैं. उन्हें शिशु कल्याण और शिक्षा मंत्री बनाया गया है।

अनुभव करने की समझ

रचना सिंह ने कहा कि मुझे उस सरकार का हिस्सा होने पर गर्व है जो लोगों की सुनती है और उनकी सहायता करती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 से शिक्षा पर बहुत काम किए हैं और आने वाले समय में भी ऐसा करना जारी रखेगी. चूंकि मैं शिक्षकों के परिवार से हूं और इससे पहले में नस्लवाद विरोधी पर काम कर चुकी हूं, मेरे पास कामकाजी लोगों के बच्चों के अलावा विजिबल अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित लोगों की समस्याओं को अनुभव करने की समझ है।

पंजाबी में दिया था भाषण

रचना सिंह के माता-पिता रघबीर सिंह और मां सुलेखा दोनों के अलावा बहन सिरजाना पेशे से शिक्षक हैं. इसलिए उनका विदेश में शिक्षा मंत्री बनना परिवार के लिए ख़ास है. उन्होंने इससे पहले नस्लवाद विरोधी पहल के लिए संसदीय सचिव के रूप में ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की सेवा भी की थी. 1 नवंबर को प्रांतीय विधानसभा में अपनी मूल पंजाबी भाषा में भाषण देने के बाद वह सुर्खियों में आ गईं।

Sardarsahar By-Election : क्या भाजपा जमाएगी कांग्रेस की सीट पर कब्ज़ा? आज आएगा सरदारशहर उपचुनाव का नतीजा

Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Tags

Canadacanada newsIndian in CanadaPunjabPunjab Origin Rachna Singh made historyPunjabi in CanadaRachna SinghRachna Singh became first south asian minister in CanadaRachna Singh made history in Canadaकनाडाकनाडा में पंजाबीकनाडा में भारतीयपंजाब की रचना सिंह ने बनाया इतिहासरचना सिंहरचना सिंह कनाडा में बनी पहली दक्षिण एशिया मंत्रीरचना सिंह ने कनाडा में बनाया इतिहासरचना सिंह ने बनाया इतिहास
विज्ञापन